Uttar Pradesh- संभल के बाद कुशीनगर में किया गया इस मस्जिद का सर्वे, इस बार लगा ये आरोप

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के हाटा क्षेत्र में स्थित मदनी मस्जिद का जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर बुधवार को सर्वे किया. यहां मस्जिद पर सार्वजनिक संपत्ति पर अतिक्रमण के आरोप लगे हैं. अभी तक सर्वे का परिणाम सामने नहीं आया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होनी है.

उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) प्रभाकर सिंह ने कहा कि मस्जिद से सटे सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के बारे में एक शिकायत के बाद सर्वेक्षण कार्य शुरू किया गया था. मुस्लिम समुदाय ने 15 साल पहले 32 डेसीमल क्षेत्र का एक भूखंड खरीदा. उसके 30 डेसीमल हिस्से का उपयोग करके मस्जिद का निर्माण किया.

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि मस्जिद को उस क्षेत्र से आगे बढ़ाया गया है. प्राप्त रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि इसने नगर पालिका की 4 डेसीमल भूमि और अतिरिक्त 1 डेसीमल सार्वजनिक संपत्ति पर अतिक्रमण किया गया है. अंतिम रिपोर्ट के आधार पर अतिक्रमण की सीम तय की जाएगी.

बताते चलें कि पिछले महीने संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान जमकर बवाल हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों का नाम नोमान, बिलाल और नईम था. पुलिस का कहना है कि सर्वे के दौरान महिलाएं छत से पत्थरबाजी कर रही थीं. अचानक सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी.

Advertisement

इस पथराव में कई पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को चोट लगी थी. दरअसल, कोर्ट के आदेश पर टीम सर्वे करने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने पथराव शुरू कर दिया था. इसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले दाने पड़े थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आगजनी भी शुरू कर दी. बहुत मुश्किल से स्थिति नियंत्रित हुई थी.

Live TV

TOPICS:

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

भगदड़ केस: मृतका के पति से मिले अल्लू अर्जुन के पिता, घायल बेटे का भी लिया हाल-चाल

4 दिसंबर को पुष्पा 2: द रूल की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी थी तो उसके बच्चे की जान बाल बाल बची थी.बच्चा अभी भी अस्पताल में है. इस घटना पर इतना बवाल हुआ कि अल्लू अर्जुन को जेल तक जाना पड़ा. बुधवार को अल्लू अर्जुन के प

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now